News around you

पटियाला में हिट एंड रन: तीन भाइयों की मौत

एक घायल, आरोपी फरार...

Patiala hit and run, three brothers dead, hit and run accident, Patiala incident, accused on the run, one injured, Patiala news, hit and run caseपटियाला (पंजाब): पटियाला में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना सोमवार को जुल्कां थाना क्षेत्र के मुरादमाजरा-देवीगढ़ रोड पर हुई। एक तेज रफ्तार कार ने दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस कार्रवाई:
जुल्कां थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। हादसे में शामिल कार का नंबर यूपी का बताया जा रहा है।

मृतक और घायल की पहचान:
हादसे में जान गंवाने वाले तीन युवक ताया-चाचा के बेटे थे। मृतकों की पहचान राहुल कुमार (20) पुत्र सुच्चा सिंह, गुरविंदर सिंह (16) पुत्र गुरमीत सिंह, और विकास (16) पुत्र दीप चंद के रूप में हुई है। घायल युवक राहुल पुत्र सुच्चा सिंह का इलाज पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में चल रहा है।

घटना का विवरण:
हरजिंदर सिंह निवासी गांव अकबरपुर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मृतक युवक दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मुरादमाजरा से देवीगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक दोनों मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इस हादसे ने क्षेत्र में गहरा शोक पैदा कर दिया है।

 

ये भी पढ़ें… 43 साल की शादी खत्म: करनाल के दंपती का तलाक

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.