पंजाब में HMPV वायरस का अलर्ट, अस्पतालों में तैयारियां पूरी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं, टेस्टिंग शुरू, अस्पतालों में विशेष वार्ड तैयार…
चंडीगढ़ : चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के भारत में दस्तक देने के बाद पंजाब सरकार सतर्क हो गई है। केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग शुरू कर दी है और सभी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि फिलहाल राज्य में कोई मरीज नहीं आया है, लेकिन राज्य सरकार ने अस्पतालों में विशेष वार्ड व बेड तैयार किए हैं।
मंत्री ने यह भी कहा कि इस वायरस से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन छोटे बच्चों और बुजुर्गों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। HMPV वायरस 20 साल पुराना और माइल्ड है, जो खांसी और जुकाम की तरह ही फैलता है।
राज्य सरकार ने अमृतसर में लैब तैयार की है, जहां वायरस की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है।