News around you

पंजाब में 28 दिनों में 8 धमाके: एनआईए ने संभाली जांच

ग्रेनेड हमलों और आईईडी बरामदगी की जांच में जुटी एनआईए, पाक-प्रेरित खालिस्तानी आतंकियों पर शिकंजा कसने की तैयारी…

पंजाब  : पंजाब में लगातार बढ़ रहे ग्रेनेड हमलों और आईईडी बरामदगी के मामलों की गंभीरता को देखते हुए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने जांच शुरू कर दी है। बीते 28 दिनों में प्रदेश के विभिन्न पुलिस थानों और चौकियों के बाहर आठ ग्रेनेड हमले हो चुके हैं। पंजाब पुलिस ने इन हमलों की फॉरेंसिक रिपोर्ट गृह मंत्रालय और एनआईए के साथ साझा की है।

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के अनुसार, इन हमलों के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी संगठनों का हाथ है। आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा, हैप्पी पासिया, और जीवन फौजी जैसे नाम इन हमलों को अंजाम देने में सक्रिय बताए जा रहे हैं। एनआईए ने अब तक के सभी इनपुट लेकर अपनी जांच तेज कर दी है। एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संकेत दिया है कि जल्द ही पंजाब में बड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमृतसर के गुरबख्श नगर और एसबीएस नगर के थानों पर हुए हमलों की फॉरेंसिक जांच पूरी हो चुकी है। बाकी घटनाओं की जांच तेजी से की जा रही है।

जीवन फौजी का ऑडियो, जिसमें उसने हमलों की जिम्मेदारी ली और पुलिस को चुनौती दी, भी जांच के दायरे में है। फौजी ने धमकाते हुए कहा कि जब तक युवाओं पर गलत केस दर्ज किए जाएंगे, धमाके नहीं रुकेंगे।

एनआईए अब मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के बलजीत सिंह उर्फ राणा भाई के नेटवर्क की तहकीकात कर रही है। राणा भाई खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का मुख्य गुर्गा है, जो पंजाब में हथियार और गोला-बारूद की सप्लाई करता है। एनआईए ने राणा भाई और अन्य संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.