News around you

देशभर में आज किसान करेंगे ट्रेनों का चक्का जाम, जानें किन स्टेशनों पर होगा प्रदर्शन

किसानों का प्रदर्शन और चक्का जाम

पटियाला(पंजाब): केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसानों ने 3 अक्तूबर को दोपहर 12 से 2:30 बजे तक देशभर में ट्रेनों का चक्का जाम करने का ऐलान किया है। पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों पर किसान प्रदर्शन करेंगे और रेल यातायात बाधित करेंगे। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हजारों किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि उनका संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होती।
भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धपुर) के प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली की सीमाओं पर 13 महीने 13 दिन तक चले संघर्ष में 750 से अधिक किसानों ने अपनी शहादत दी थी, जिसके बाद सरकार ने काले कानून वापस लिए। आज की रेल रोको योजना का उद्देश्य लखीमपुर खीरी नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि देना और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आवाज उठाना है।

प्रमुख रेलवे स्टेशन जहां रेल रोकी जाएगी
इस रेल रोको आंदोलन के दौरान फतेहगढ़, फाजिल्का, बरनाला, संगरूर, मानसा, मोगा, बठिंडा (मौड़, रामा मंडी), फिरोजपुर, लुधियाना (लल्ल कलां, किला रायपुर), फरीदकोट, श्री अमृतसर साहिब (मानांवाला, वेरका), गुरदासपुर (बटाला), पटियाला (शंभू), जालंधर (फगवाड़ा), मोहाली (शांडू) समेत कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर किसान प्रदर्शन करेंगे।

शहीदों को श्रद्धांजलि और न्याय की मांग
लखीमपुर खीरी में हुए नरसंहार में मारे गए किसानों और पत्रकार को श्रद्धांजलि देते हुए, किसान नेताओं ने साफ किया कि उनका संघर्ष आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय मिलने तक जारी रहेगा।

 

You might also like

Comments are closed.