News around you

‘देशभक्त कलाकार अमर होते हैं’ मनोज को श्रद्धांजलि..

मनोज कुमार के निधन पर बॉलीवुड सितारों ने किया शोक व्यक्त, बताया भारतीय सिनेमा का ‘भारत कुमार…

30

भारतीय सिनेमा के महान देशभक्त अभिनेता मनोज कुमार के निधन की खबर ने पूरे बॉलीवुड को शोक की लहर में डुबो दिया है। देशभक्ति की भावना को फिल्मों के माध्यम से जीवंत कर देने वाले इस कालजयी अभिनेता को पूरे फिल्म उद्योग ने श्रद्धांजलि दी। ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर मनोज कुमार ने हिंदी सिनेमा में देशभक्ति पर आधारित कई ऐसी फिल्में दीं जो आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई हैं।

उनके निधन की खबर जैसे ही सामने आई, बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें भारत का गौरव बताया और लिखा, “मनोज कुमार जी एक सच्चे देशभक्त कलाकार थे, जिन्होंने अपनी फिल्मों से देश के नागरिकों में जागरूकता और गर्व की भावना को जगाया।”

अमिताभ बच्चन ने उन्हें याद करते हुए लिखा, “मनोज कुमार जी का योगदान सिनेमा से कहीं बढ़कर है, उन्होंने एक सोच, एक विचार दिया – भारत के लिए जीने और मरने का।” वहीं अजय देवगन ने लिखा, “उनकी फिल्में सिर्फ मनोरंजन नहीं थीं, वो एक आंदोलन थीं।”

कंगना रनौत ने कहा, “मनोज कुमार जैसा अभिनेता होना सिर्फ अभिनय का कमाल नहीं है, यह आत्मा से भारत को महसूस करने की बात है। उनके जाने से एक युग का अंत हो गया।”

फिल्म ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘क्रांति’, और ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने भारतीय समाज की सच्चाइयों और मूल्यों को जिस संवेदनशीलता के साथ दर्शाया, वह आज भी मिसाल बनी हुई है।

मनोज कुमार के निधन से सिर्फ एक अभिनेता नहीं गया, बल्कि एक विचार, एक आदर्श और एक प्रेरणा भी चली गई। मुंबई के जुहू स्थित उनके निवास स्थान पर फिल्मी हस्तियों का तांता लगा हुआ है। सभी उन्हें आखिरी बार श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे।

भारतीय सिनेमा में देशभक्ति को एक नया चेहरा देने वाले मनोज कुमार को अब भी उनके प्रशंसक ‘भारत कुमार’ के नाम से ही याद करते हैं। उनके जाने से बॉलीवुड ने एक ऐसा रत्न खो दिया है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती।


Discover more from News On Radar India

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

You might also like

Comments are closed.