News around you
Responsive v

दुर्गा मंदिर चंडीगढ़, कार्यकारिणी 5 जनवरी को बाबा बालकनाथ की चौकी और धाम आयोजन करेगी

81

चंडीगढ़:  श्री दुर्गा मंदिर (सेक्टर 41ए) चंडीगढ़ की समस्त कार्यकारिणी ने श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी को लड्डूओ का भोग और तिलक लगाकर लगाकर 5 जनवरी 2025 के लिए नव वर्ष और बाबा जी की चौकी का निमंत्रण पत्र भेंट किया। 5 जनवरी 2025 को श्री दुर्गा मंदिर कमेटी हर साल की तरह अगले वर्ष जनवरी 5, 2025, वर्ष की पहली रविवार को बाबा जी की चौकी तथा हिमाचली धाम का आयोजन कर रही है जिसमें उन्होंने आज हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ को भी निमंत्रण पत्र दिया तथा इस आयोजन में सभी को परिवार सहित आने के लिए कहा। बाबा जी की चौकी का गुणगान एन. एस. कौंडल, मनजीत जसवाल और सतपाल कौंडल जी करेंगे |   (रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)

 


Discover more from News On Radar India

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.