दीपक फुर्तीला की मौत: मुठभेड़ और दिल का दौरा बना कारण
राहुल बाबा गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, इलाज के दौरान गैंगस्टर दीपक फुर्तीला की मौत...
रोहतक : रोहतक में मंगलवार रात पुलिस और कुख्यात राहुल बाबा गैंग के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दीपक फुर्तीला, जो बागपत और मेरठ का वांछित गैंगस्टर था, समेत तीन बदमाश घायल हो गए। मुठभेड़ में गोली लगने के बाद इलाज के दौरान दीपक को दिल का दौरा पड़ा और बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।
यह मुठभेड़ रोहतक के आईएमटी थाना क्षेत्र के नोनंद गांव खेड़ी साध के पास हुई। पुलिस ने मंगलवार रात खिड़वाली गांव निवासी गैंगस्टर राहुल बाबा, जींद बाईपास निवासी आयुष उर्फ छोटा और बागपत के गांव बालैनी निवासी दीपक फुर्तीला को गिरफ्तार किया था। दीपक पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था।
तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी था दीपक
दीपक फुर्तीला पर 19 सितंबर को रोहतक के बलियाना मोड़ स्थित शराब के ठेके पर हुए तिहरे हत्याकांड का आरोप था। इस हत्याकांड में गैंगस्टर सुमित पलोटरा के भाई मोहित समेत तीन लोगों की हत्या की गई थी। हत्या की इस वारदात को राहुल बाबा के कहने पर 10-12 बदमाशों ने अंजाम दिया था।
मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद दीपक को पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ के दौरान ही उसे हृदयाघात हुआ, जिसके चलते उसकी हालत गंभीर हो गई। वेंटिलेटर पर रखे जाने के बावजूद दीपक ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने अब तक इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में घायल राहुल बाबा और आयुष उर्फ छोटा का इलाज जारी है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Comments are closed.