दिल्ली कूच पर डटे किसान: शंभू बॉर्डर से 101 ‘मरजीवड़े’ आज होंगे रवाना
MSP कानून की मांग को लेकर पंजाब के किसानों का आंदोलन तेज, हरियाणा पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए।
दिल्ली कूच पर किसान: शंभू बॉर्डर से आज 101 ‘मरजीवड़े’ करेंगे शुरुआत
पंजाब के किसान, जो फरवरी से शंभू बॉर्डर पर MSP कानून की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, आज दिल्ली की ओर पैदल मार्च करेंगे। किसानों ने इस जत्थे को ‘मरजीवड़े’ नाम दिया है, जिसका मतलब है अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार होना। दोपहर एक बजे 101 किसानों का जत्था अरदास के बाद रवाना होगा।
किसानों ने खुद की बैरिकेडिंग करते हुए जत्थे के लिए रस्सी से घेरा बनाया है। हरियाणा पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए सात स्तरीय बैरिकेडिंग और सुरक्षा इंतजाम किए हैं, जिनमें दीवारें, कंटीले तार और लोहे की कीलें शामिल हैं। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी कीमत पर किसानों को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।
हरियाणा में अलर्ट
शंभू बॉर्डर के अलावा कुरुक्षेत्र के पिहोवा, खनौरी और ट्यूकर बॉर्डर पर भी पुलिस सतर्क है। बॉर्डर पर 15 अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात हैं और पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए एंबुलेंस, पानी, और बचाव दल की भी व्यवस्था की गई है।
दिल्ली कूच से पहले अरदास
आज सुबह 10 बजे शंभू बॉर्डर पर अरदास होगी, जिसके बाद किसान दिल्ली के लिए पैदल रवाना होंगे। किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा, और अगर आंसू गैस के गोले फेंके गए तो गीली बोरियों और रूमाल से बचाव किया जाएगा।
स्कूल बंद और धारा 144 लागू
किसान आंदोलन के चलते अंबाला जिले के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे। वहीं, शंभू बॉर्डर पर धारा 144 लागू कर दी गई है, जिससे पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी।
Discover more from News On Radar India
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.