News around you

दिलजीत दोसांझ का चंडीगढ़ कंसर्ट: सीएम मान से मुलाकात, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

हाईकोर्ट ने शो के लिए समयसीमा और ध्वनि स्तर पर दिए निर्देश, 2500 पुलिसकर्मी तैनात

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में आज पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ का बहुप्रतीक्षित दिल-ल्यूमिनाटी कंसर्ट होगा। इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। करीब 2500 पुलिसकर्मियों की तैनाती सेक्टर-34 और इसके आसपास के इलाकों में की गई है।

शुक्रवार को शो से पहले दिलजीत दोसांझ ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनके परिवार से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात की जानकारी दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर साझा करते हुए लिखा, “आज बड़े भाई से छोटे भाई जैसा प्यार मिला। बेबे के हाथ की मक्की की रोटी और साग… इससे बढ़कर कुछ नहीं।”

हाईकोर्ट के आदेश:
चंडीगढ़ हाईकोर्ट ने शुक्रवार को निर्देश जारी करते हुए कहा कि कंसर्ट रात 10 बजे तक समाप्त हो जाना चाहिए और ध्वनि का स्तर 75 डेसिबल से अधिक नहीं होना चाहिए। यूटी प्रशासन को ट्रैफिक और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

ट्रैफिक एडवाइजरी:
शहर में यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। सेक्टर-33/34 की डिवाइडिंग रोड और सेक्टर-34 मार्केट में वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।

मोहाली से आने वाले वाहन सेक्टर-43 दशहरा ग्राउंड या सेक्टर-45 दशहरा ग्राउंड में पार्क करें।
ट्रिब्यून चौक की ओर से आने वाले वाहन चालकों के लिए सेक्टर-29 मंडी ग्राउंड निर्धारित है।
क्यूआर कोड के जरिए पार्किंग तक पहुंचने की सुविधा दी जाएगी।

पुलिस की अपील:
चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने निवासियों से अपील की है कि अत्यावश्यक न हो तो पिकाडली चौक और न्यू लेबर चौक जाने से बचें, क्योंकि इन इलाकों में भारी ट्रैफिक रहने की संभावना है।

Comments are closed.