दमोह: पथरिया में दलित युवक को पहले बोलेरो से कुचला फिर भूसे में दबाया, पुलिस ने कहा- मामला कुछ अलग
पुरानी रंजिश के चलते दलित युवक पर जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी
मध्य प्रदेश: दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र स्थित इमलिया घोना में बुधवार को पुरानी रंजिश के चलते एक दलित युवक पर जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि युवक को पहले बोलेरो गाड़ी से टक्कर मारी गई, फिर उसे पास के भूसे के ढेर में दबा दिया गया। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना के बारे में युवक ने बताया कि वह लड्डू लेकर अपनी बहन के पास दमोह जा रहा था। रास्ते में चूरामन नदिया के खेत के पास उसकी बाइक को बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मारी। इसके बाद आरोपी राघवेंद्र पटेल, अरविंद और रवि पटेल ने उसे मारपीट कर पास के खेत में भूसे के ढेर में दबा दिया।
पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। युवक के पिता ने बताया कि उनके छोटे भाई के परिवार पर पहले भी हमले हो चुके हैं, और आरोपियों का उद्देश्य उनके परिवार को गांव से बाहर निकालना था। घटना स्थल पर बोलेरो गाड़ी भी पलटी हुई पाई गई।
पीड़ित की मां ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी थी। वह अपने दूसरे बेटे के साथ मौके पर पहुंचीं और घायल बेटे सोनू को पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गईं।
पथरिया थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला दो गाड़ियों की टक्कर का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पीड़ित परिवार के आरोपों की जांच की जा रही है। विवेचना के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पुरानी रंजिश, बोलेरो के पलटने और मारपीट के दावों सहित सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
Comments are closed.