तेजस्वी यादव : “नीतीश कुमार जी के पास कोई विज़न नहीं, कोई रोडमैप व ब्लूप्रिंट नहीं”
पटना: बिहार के पूर्व उप- मुख्यमंत्री तेजस्वी ने राज्य के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा,” नीतीश कुमार जी के पास कोई विज़न नहीं, कोई रोडमैप, ब्लूप्रिंट नहीं, कोई सोच नहीं है। ये नकलची लोग हैं । हमारी हर योजना, घोषणा एवं विज़न की कॉपी कर लेते है…..….”
पहले ये हमारी घोषणाओं का मजाक उड़ाते है, हमारी आलोचना करते है, उन्हें असंभव बताते है और आख़िर में बेशर्मी से हमारी ही योजनाओं की नक़ल करते है। हम विपक्ष में रह कर इनको इतना सीखा पा रहे है। अभी तो हम छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता पर भी अध्ययन कर रहे है। बिहार को अब नई दृष्टि की ज़रूरत है। टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों से नए बिहार का निर्माण नहीं होगा |