डल्लेवाल ने फिर ठुकराया सरकार का इलाज ऑफर, 2 लाख किसान करेंगे महापंचायत
39 दिन से अनशन पर बैठे डल्लेवाल की सेहत पर गंभीर चिंता, खनौरी बॉर्डर पर शनिवार को ऐतिहासिक महापंचायत…
पटियाला (पंजाब) : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने एक बार फिर पंजाब सरकार के इलाज के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। शुक्रवार को उनके अनशन को 39 दिन हो गए, और उनकी सेहत गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। इसके बावजूद, डल्लेवाल इलाज करवाने के लिए तैयार नहीं हैं।
पंजाब सरकार ने डल्लेवाल के इलाज के लिए एक उच्च स्तरीय मेडिकल टीम भेजी और उनकी स्थिति पर गौर किया, लेकिन किसान नेता ने इसके बावजूद अपना अनशन जारी रखने का फैसला लिया। डॉक्टरों के अनुसार, डल्लेवाल के लीवर और किडनी की स्थिति खराब हो चुकी है, और वे भूख के कारण अपनी नियमित दवाइयाँ भी नहीं ले पा रहे हैं। इस स्थिति में उनका शारीरिक सुधार संभव नहीं होगा।
शनिवार को खनौरी बॉर्डर पर एक महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें करीब 2 लाख किसान शिरकत करेंगे। महापंचायत में किसान नेता डल्लेवाल मंच से किसानों को संबोधित करेंगे। यह महापंचायत देशभर के किसानों के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है, जहां सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक शख्सियतें भी मौजूद रहेंगी।
Comments are closed.