डर्बन में अक्षय कुमार का शानदार प्रदर्शन, देश को दिलाए स्वर्ण और कांस्य पदक
साउथ अफ्रीका में हुई कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में अक्षय कुमार ने एकल में स्वर्ण और टीम में कांस्य पदक जीते।
चरखी दादरी। साउथ अफ्रीका के डर्बन में आयोजित 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में गांव सरूपगढ़ के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया। अक्षय ने एकल वर्ग में स्वर्ण और टीम वर्ग में कांस्य पदक जीते। उनकी इस शानदार जीत पर उन्हें सराहना और बधाई मिल रही है।
अक्षय ने सीनियर कैटेगरी के 60 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतियोगिता में भाग लिया और पहले तीन मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल की। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इसके बाद टीम स्पर्धा भी हुई, जिसमें उनकी टीम ने कांस्य पदक जीता।
कोच सुधीर सहरावत और दीपक लोधी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक डर्बन में आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न देशों के खिलाड़ी शामिल हुए थे। अक्षय कुमार का प्रदर्शन काबिले तारीफ था, और उनकी कड़ी मेहनत ने उन्हें यह सफलता दिलाई।
अक्षय के परिवार और मित्रों ने इस बड़ी उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। उनके पिता आजाद सिंह, मामा भूपेंद्र सिंह, दादी सायोबाई, चाचा अनिल, डॉ. विजय कुमार, भाई मनदीप कुंडू, शुभम नागवान, मोहित रेढ़ू, दीपेश, पूर्व सरपंच रामअवतार और सरपंच कपूर सिंह ने अक्षय को इस शानदार जीत के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
गांव सरूपगढ़ में अक्षय का भव्य स्वागत किया जाएगा, जहां उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की जाएगी।