टूट गए अरमान: बिहार से दुल्हन लाने का सपना था, शादी हुई-वीडियो भी बनी..
फिर आधी रात हो गया गजब का कांड...
हिसार के युवक की शादी के नाम पर धोखाधड़ी, पिस्तौल दिखाकर 30 हजार रुपये और मोबाइल लूटे, बिहार पुलिस में दर्ज शिकायत…
हिसार : हिसार के गांव जुगलान के एक युवक ने बिहार की युवती से शादी करने का सपना देखा था, लेकिन यह सपना एक बड़े धोखाधड़ी में बदल गया। युवक ने बिहार के जदिया क्षेत्र के एक बिचौलिये पवन मंडल से शादी के लिए 1 लाख 86 हजार रुपये दिए थे। शादी के बाद युवक और दुल्हन को विदा किया गया, लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह उसने कभी नहीं सोचा था।
कुलदीप नामक युवक ने पुलिस को शिकायत दी कि शादी के बाद आधी रात को दुल्हन के परिजनों ने एक सुनसान जगह पर पिस्तौल दिखाकर उनसे 30 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिए और दुल्हन को लेकर फरार हो गए। यह घटना बिहार के जदिया पुलिस थाना में दर्ज कराई गई है।
कुलदीप ने बताया कि 8 साल पहले उसकी शादी बिहार के मधेपुरा जिले की एक युवती से हुई थी, जिससे उसकी गृहस्थी ठीक चल रही थी। फिर उसे पवन मंडल ने आश्वासन दिया कि वह उसके भाई हंसराज की शादी बिहार में करा देगा। इसके बाद कुलदीप ने इलाज के नाम पर 7 हजार रुपये भेजे और शादी के लिए 91 हजार रुपये दिए।
शादी के बाद जैसे ही वह और दुल्हन विदा हो रहे थे, दुल्हन के परिजनों ने सुनसान जगह पर कार रोक कर उनकी लूटपाट की और फरार हो गए। अब कुलदीप ने धोखाधड़ी की शिकायत बिहार पुलिस में दर्ज करवाई है।
Comments are closed.