News around you
Responsive v

झज्जर में संजय सिंह का हमला: भाजपा के सिर पर सत्ता का भूत, झाड़ू मारकर उतार दो

137

Jhajjar/Bahadurgarh: राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी के बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने दावा किया कि सरकार का रिमोट कंट्रोल इस बार अरविंद केजरीवाल के हाथ में होगा। संजय सिंह शनिवार शाम को शहर में रोड शो के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

दिल्ली गेट से लेकर आंबेडकर चौक तक के रोड शो में संजय सिंह ने कहा, “आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न झाड़ू है, और यह झाड़ू बहुत महत्वपूर्ण है। किसी के दिमाग से भूत उतारने के लिए भी झाड़ू का प्रयोग होता है। इसलिए, 5 अक्टूबर को आप सभी भाजपा के सिर पर जो सत्ता का भूत है, उसे झाड़ू मारकर उतार दो और आम आदमी पार्टी को जिताकर सत्ता का रिमोट कंट्रोल सौंप दो।

You might also like

Comments are closed.