जेजेपी-आसपा गठबंधन ने छठी सूची जारी की, 13 उम्मीदवारों के नाम घोषित”
हरियाणा विधानसभा चुनाव: जेजेपी-एएसपी गठबंधन ने छठी सूची जारी की, 13 उम्मीदवारों के नाम घोषित
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और आजाद समाज पार्टी (एएसपी) ने अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 13 नाम शामिल हैं, जिनमें जेजेपी के 9 और एएसपी के 4 प्रत्याशी हैं।
जेजेपी ने करनाल से जितेंद्र रायल, पानीपत शहर से रविंद्र मिन्ना, खरखौदा से रमेश खटक, नरवाना से संतोष दनौदा, उकलाना से रोहताश कांदुल, नारनौंद से योगेश गौतम, लोहारू से अल्का आर्या, नांगल चौधरी से इंजीनियर ओमप्रकाश, और बड़खल से परविंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। एएसपी ने भिवानी से जुगनू मेहरा, बहादुरगढ़ से बलवान सिंह, महेंद्रगढ़ से शशि कुमार, और बादशाहपुर से सुरेंद्र यादव को टिकट दिया है।
नरवाना से भाजपा टिकट की दावेदार संतोष दनौदा को जेजेपी ने किया उम्मीदवार
नरवाना से भाजपा टिकट की दावेदारी करने वाली संतोष दनौदा ने भाजपा छोड़कर जेजेपी में शामिल हो गईं। वे पहले भी 2014 और 2019 में भाजपा की टिकट पर नरवाना विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी हैं और भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य भी रह चुकी हैं।
Discover more from News On Radar India
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.