जीरकपुर में सिगरेट लेने आए युवक
करियाना दुकान से दो मोबाइल चुराकर फरार
दुकान पर रखे मोबाइल चुराते युवक की करतूत सीसीटीवी में कैद, महिला ने किया पीछा….
Chandigarh :- जीरकपुर के नाभा साहिब गांव में एक करियाना दुकान पर दो युवक सिगरेट लेने आए और काउंटर पर रखे दो मोबाइल चुराकर भाग गए। यह घटना सुबह करीब 6:10 बजे हुई, जब दुकान पर महिला कर्मचारी सुधा रानी मौजूद थी। युवकों ने सिगरेट खरीदने के बाद काउंटर पर रखे मोबाइल उठाए और दौड़ते हुए फरार हो गए।
महिला ने उनका पीछा भी किया, लेकिन दोनों युवक भागने में सफल रहे। इस घटना की पूरी जानकारी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान के मालिक विक्की ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और आरोपी युवकों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
Comments are closed.