News around you

जगजीत डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी, 14 फरवरी को केंद्र-किसान बैठक तय

54 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता, केंद्र ने 14 फरवरी को चंडीगढ़ में बातचीत का दिया प्रस्ताव

चंडीगढ़। किसान आंदोलन के प्रमुख नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 54 दिनों से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे हैं। शनिवार को केंद्र सरकार की टीम ने खनौरी पहुंचकर किसान नेताओं से मुलाकात की। इस बातचीत के बाद तय किया गया कि 14 फरवरी 2025 को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट (मगसीपा) में शाम 5 बजे किसानों और केंद्र सरकार के बीच बैठक होगी।

यह बैठक एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्जमाफी और 16 प्रमुख मांगों पर केंद्रित होगी। संयुक्त किसान मोर्चा के गैर-राजनीतिक दलों ने भी इस बैठक पर सहमति जताई है।

शनिवार को खनौरी बॉर्डर पर पांच घंटे तक चली बैठक में केंद्र सरकार के ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रिया रंजन के साथ पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। किसान नेताओं में काका सिंह कोटड़ा, सरवण सिंह पंधेर और अभिमन्यु कुहाड़ ने प्रोपोजल पर चर्चा की। हालांकि, जगजीत डल्लेवाल ने अनशन जारी रखने का फैसला किया है, लेकिन मेडिकल सहायता लेने के लिए सहमति जताई है।

शंभू बॉर्डर से 21 जनवरी को किसानों के जत्थे का दिल्ली कूच अब स्थगित कर दिया गया है। किसान जत्थेबंदियों ने केंद्र की टीम से 14 फरवरी तक कोई बड़ा कदम न उठाने की सहमति दी है।

आज यह तय होगा कि खनौरी बॉर्डर पर मौजूद 121 किसानों का मरण अनशन समाप्त होगा या नहीं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.