News around you

चंडीगढ़ में बोल्ड न्यू ह्यूंडई, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस ALCAZAR लॉन्च हुई

चंडीगढ़  : ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज अपनी बोल्ड न्यू ह्यूंडई ALCAZAR को लॉन्च किया। 1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल के लिए 14,99,000 रुपये है,  और 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल के लिए 15,99,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ ट्रैवल एक्सपीरियंस को रीडिफाइन करते हुए यह 6 एवं 7 सीटर प्रीमियम एसयूवी भव्यता, कंफर्ट एवं कन्वीनियंस, टेक्नोलॉजी, एनर्जेटिक परफॉर्मेंस और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ ग्राहकों के हर सफर को समृद्ध करेगी।
ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर  उनसू किम ने कहा, ‘हम ग्राहकों की लगातार बदलती जरूरतों को समझने और साथ ही उनकी उम्मीदों के अनुरूप बदलाव करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बोल्ड न्यू ह्यूंडई ALCAZAR हमारी इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम अपनी इस इंटेलीजेंट, वर्सटाइल और इंटेंस एसयूवी को लॉन्च करते हुए उत्साहित हैं, जो एसयूवी सेगमेंट में ग्रैंडनेस, कंफर्ट एवं कन्वीनियंस को नई ऊंचाई देने के लिए तैयार है। हमें भरोसा है कि इस एसयूवी से हमारे ग्राहकों को यूनीक वैल्यू एक्सपीरियंस होगा।’

1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन (6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड डीसीटी) और 1.5 लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन (6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) से लैस है।

बोल्ड एक्सटीरियर डिजाइन से इसे मिलता है वाइडर और टॉलर स्टांस, जिससे सड़क पर इसकी मौजूदगी दमदार बनती है। इंटीरियर्स इसके केबिन के अंदर शांत, हाई-टेक और आरामदायक अनुभव देते हैं।

आरामदायक अनुभव के लिए दूसरी पंक्ति में वेंटिलेटेड सीट के साथ दूसरी पंक्ति में थाई कुशन एक्सटेंशन, सीट्स में बेहतर कुशनिंग और बोलस्टरिंग, विंग टाइप हेडरेस्ट जैसे कुछ नए फीचर्स भी पेश किए गए हैं।

बोल्ड न्यू ह्यूंडई ALCAZAR में एनएफसी टेक्नोलॉजी के साथ ‘डिजिटल की’ भी है । 19 फीचर्स के साथ ह्यूंडई स्मार्टसेंस लेवल 2 एडीएएस से ड्राइविंग सेफ्टी, कन्वीनियंस और पार्किंग सेफ्टी सुनिश्चित होती है।

सराउंड व्यू मॉनीटर, 6 एयरबैग, रेन सेंसिंग वाइपर, हिल डिसेंट कंट्रोल, सभी चार व्हील्स में डिस्क ब्रेक और कई अन्य फीचर्स समेत 40 स्टैंडर्ड और कुल 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स है। नए रोबस्ट एमराल्ड मैट समेत 9 स्ट्राइकिंग कलर ऑप्शन है। 4 अलग-अलग वैरिएंट – एक्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में उपलब्ध है। (                                                                   (रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)

Comments are closed.