गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस: हिमाचली एकता मंच ने चिराग होम सेक्टर 123 में लगाया स्वास्थ्य चेक अप कैंप लगाया गया!
चंडीगढ़: अध्यक्ष संजीव मेहता, धर्म सिंह, वैशाली वर्मा, दवेन्द्र कटोच, अनिल शर्मा, अन्य सदस्य मोजूद रहे। गुरु तेग बहादुर सिंह की शहीदी दिन याद योजन किया गया।बहुत ही लोगों ने उसका पूरा फायदा उठाया जो बुजुर्ग लोग थे, हिमाचली एकता मंच लोगों की सेवा करने में आगे रहता है और आगे भी ऐसे करता रहेगा संजीव मेहता का कहना है कि मुझेअपनी टीम पर पूरा भरोसा है कि वह साथ में खड़े रहते हैं और समाज सेवा में दिल से काम करते हैं, गुरु तेग बहादुर जी के हिंदू धर्म को बचाने के लिए अपना जीवन निसार करने की याद में यह कैंप का आयोजन किया गया | (रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)
Comments are closed.