क्या पंजाब सरकार से हिसाब लेंगे जगजीत डल्लेवाल..
बरनाला किसान रैली में बोले- मेरी जिंदगी लोगों की अमानत है….
बरनाला: संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को बरनाला में आयोजित एक बड़ी किसान रैली में पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “हम पंजाब सरकार से एक-एक पाई का हिसाब लेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि उनकी जिंदगी किसी एक पार्टी की नहीं बल्कि लोगों की अमानत है।
किसानों की बड़ी संख्या इस रैली में जुटी और डल्लेवाल ने कहा कि किसानों का हक कोई छीन नहीं सकता। “हमने दिल्ली की सड़कों पर एक साल से ज्यादा वक्त बिताया, हम पीछे नहीं हटेंगे। जब तक किसान का बेटा न्याय नहीं पाता, तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।”
उन्होंने पंजाब सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वादे तो बहुत किए गए थे लेकिन जमीन पर कुछ नहीं दिख रहा। डल्लेवाल ने यह भी कहा कि किसानों के साथ किए गए समझौते अब भी अधूरे हैं और सरकार सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रही है।
डल्लेवाल ने बरनाला की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह अब राजनीतिक दलों के झांसे में ना आएं और अपने हक के लिए एकजुट होकर खड़े रहें। उन्होंने यह भी कहा कि अगला आंदोलन सिर्फ केंद्र के खिलाफ नहीं बल्कि उन राज्य सरकारों के खिलाफ भी होगा जो किसानों के हितों को नजरअंदाज कर रही हैं।
रैली में किसानों ने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा और मांग की कि सरकार एमएसपी को कानूनी रूप दे, कर्ज माफ करे और फसल बीमा योजना को सही तरीके से लागू करे।
डल्लेवाल के इस भाषण ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि किसान आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है, बल्कि यह नए रूप में फिर से उभर रहा है।
Discover more from News On Radar India
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.