कुरुक्षेत्र: हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान के तहत योगाभ्यास
पिहोवा में राजकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों को योग के फायदे बताए गए……
पिहोवा : कुरुक्षेत्र के पिहोवा में राजकीय महाविद्यालय भेरियां में “हर घर परिवार सूर्य नमस्कार” अभियान के तहत विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया गया। इस अभियान का उद्देश्य योग के लाभों को जन-जन तक पहुँचाना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार ने कहा कि योग और सूर्य नमस्कार हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा रहे हैं, और यह आज के समय में बहुत जरूरी बन गए हैं। योग से न केवल तंत्रिका तंत्र संतुलित रहता है, बल्कि मानसिक तनाव कम करने, याददाश्त और ध्यान में सुधार करने में भी मदद मिलती है।
अभियान की जानकारी देते हुए डॉ. सुखबीर सिंह ने बताया कि 12 जनवरी से यह अभियान चल रहा है और 12 फरवरी तक जारी रहेगा। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर दिनेश यादव ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी अमित और महाविद्यालय के समस्त टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया।