कर्मियों की कटौती पर भिड़े मस्क-रूबियो, ट्रंप ने मंत्री का किया बचाव..
टेस्ला प्रमुख एलन मस्क और अमेरिकी सीनेटर मार्को रूबियो के बीच कर्मचारियों की छंटनी को लेकर तीखी बहस, डोनाल्ड ट्रंप ने मंत्री का किया समर्थन…
टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनकी टकराहट किसी बिजनेस प्रतिद्वंद्वी से नहीं, बल्कि अमेरिकी सीनेटर मार्को रूबियो से हो गई है। मामला टेस्ला और अन्य कंपनियों में कर्मचारियों की छंटनी से जुड़ा है, जिस पर दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई।
मार्को रूबियो ने हाल ही में एलन मस्क की कंपनियों द्वारा की जा रही भारी छंटनी पर सवाल उठाए और इसे ‘गैर-जिम्मेदाराना कॉर्पोरेट नीति’ बताया। उन्होंने कहा कि मस्क की कंपनियां हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं, जबकि सरकार से तमाम तरह की सुविधाएं भी प्राप्त कर रही हैं। रूबियो ने आरोप लगाया कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और सैकड़ों परिवार संकट में आ जाएंगे।
इस पर एलन मस्क ने जवाब देते हुए कहा कि उनकी कंपनियों में छंटनी पूरी तरह से व्यावसायिक जरूरतों के अनुसार की जा रही है। मस्क ने दावा किया कि उनकी प्राथमिकता हमेशा प्रतिभाशाली कर्मचारियों को बनाए रखने और कंपनी को बेहतर बनाने की रही है। उन्होंने रूबियो के आरोपों को ‘राजनीतिक हथकंडा’ करार देते हुए कहा कि यह पूरी तरह से गलत प्रचार है।
इस बीच, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस बहस में कूद पड़े और रूबियो के खिलाफ जाते हुए अपने मंत्री का बचाव किया। ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क एक शानदार उद्यमी हैं और उनके द्वारा लिए गए निर्णय पूरी तरह से व्यावसायिक तर्कों पर आधारित होते हैं। उन्होंने मस्क का समर्थन करते हुए कहा कि किसी भी व्यवसायी को अपनी कंपनी के हित में फैसले लेने का अधिकार है।
इस विवाद के बीच एक और बड़ी खबर यह है कि एलन मस्क अब खुद को केवल “टेक्नो-किंग” की भूमिका तक सीमित करने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मस्क अब सीधे तौर पर कंपनियों के दैनिक प्रबंधन में कम भूमिका निभाएंगे और रणनीतिक योजनाओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे।
अब देखना होगा कि इस बहस का क्या असर होता है और क्या टेस्ला या अन्य कंपनियों की नीतियों में कोई बदलाव देखने को मिलता है। फिलहाल, यह विवाद अमेरिकी राजनीति और टेक्नोलॉजी जगत में चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है।