उमर नजीर ने रोहित शर्मा को क्यों नहीं मनाया जश्न? खुद बताई वजह
रोहित शर्मा के विकेट के बाद उमर नजीर ने जश्न न मनाने के अपने फैसले को किया साझा….
मुंबई : रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए मुकाबले में जम्मू और कश्मीर के गेंदबाज उमर नजीर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन की राह दिखाकर बड़ा धमाका किया। हालांकि, इस शानदार विकेट के बाद उमर नजीर ने जश्न नहीं मनाया। उन्होंने खुद इसका कारण बताते हुए कहा, “मैं रोहित शर्मा का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, इसलिए उनका विकेट लेने के बाद जश्न नहीं मनाया।”
उमर ने इस मैच में कुल चार विकेट लिए, जिनमें रोहित शर्मा, हार्दिक तमोरे, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे के विकेट शामिल थे। उमर ने आगे कहा कि यह एक गर्व का क्षण होगा अगर उनकी टीम यह मैच जीतती है, क्योंकि भारत के कप्तान विपक्षी टीम में खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा 2015 के बाद पहली बार रणजी मैच में खेल रहे थे, लेकिन वह इस मैच में महज तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अब उम्मीद है कि दूसरी पारी में वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
Comments are closed.