ईराक-मस्कट से लौटीं पंजाब की बेटियां: मानव तस्करी की भयावह कहानी
ट्रैवल एजेंटों के जाल में फंसी लड़कियां: शोषण, यातनाएं और खतरनाक आपबीती
पंजाब: की दो युवतियां, जो मानव तस्करी का शिकार होकर ईराक और मस्कट में फंसी हुई थीं, सुरक्षित भारत लौट आई हैं। सुल्तानपुर लोधी में संत बलबीर सिंह सीचेवाल से मिली इन युवतियों ने अपनी आपबीती सुनाई, जिससे मानवता शर्मसार हो गई।
एक युवती ने बताया कि वह अपनी बीमार बेटी के इलाज के लिए ईराक गई थी, लेकिन वहां उसे बेच दिया गया और बंधक बनाकर शारीरिक शोषण किया गया। वहीं, मस्कट से लौटी युवती ने खुलासा किया कि एजेंट इमरान लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाता है और वहां एक बड़ा रैकेट चला रहा है।
इन युवतियों ने पंजाब में सक्रिय मानव तस्करों के नेटवर्क पर भी गंभीर आरोप लगाए और बताया कि लड़कियों को अरब देशों में बंधक बनाकर प्रताड़ित किया जाता है।
संत सीचेवाल ने पुलिस और प्रशासन से तुरंत सख्त कार्रवाई करने की मांग की और लड़कियों को अरब देशों में जाने से बचने की अपील की।
Comments are closed.