News around you

इनर व्हील क्लब मोहाली सिंफनी ने किया ‌मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

53

मोहाली : शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के 94वीं शहीदी दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इनर व्हील क्लब मोहाली सिंफनी के द्वारा मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन क्वेस्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झंझेड़ी, मोहाली में किया गया। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रंजनदीप गिल ने बताया की रक्तदान शिविर सिविल अस्पताल मोहाली की डॉक्टर तनुप्रिया की निगरानी में 7 2 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। सभी लैब टेक्निशियंस ने अपनी कार्य कुशलता एवं योग्यता से अपने दायित्व का निर्वाह किया ओर रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु कॉलेज के युवा छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज के स्टाफ के विशेष सहयोग के साथ क्लब की अध्यक्ष रंजनदीप गिल, कोषाध्यक्ष अमिता अरोड़ा, एडिटर सीमा मल्होत्रा, सहसचिव भावना पुरी, आई एस ओ संध्या मलिक, कार्यकारी सदस्य पूनम शर्मा और प्रमिला ग्रोवर ने शिविर का संचालन भली भांति किया। कॉलेज के डायरेक्टर हरीश महेन्द्रू ने क्लब प्रधान रंजनदीप गिल एवं सदस्यों की सेवा भावना एवं सहयोग की प्रशंसा की इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को फल, जूस, अंडे और बिस्किट वितरित किए | (रोशन लाल शर्मा की रिपोर्ट)


Discover more from News On Radar India

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Comments are closed.