आलिया भट्ट ने ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ के लिए पायल अग्रवाल को दी बधाई, बोलीं- ‘इतिहास अब आपका है’
मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया को उनकी फिल्म “ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट” के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2025 के नामांकन पर बधाई दी है। पायल कपाड़िया को इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (मोशन पिक्चर श्रेणी) के रूप में नामित किया गया है। साथ ही, यह फिल्म गोल्डन ग्लोब्स की सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर नॉन-इंग्लिश श्रेणी में भी नामांकित हुई है।
आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पायल को बधाई देते हुए लिखा, “इतिहास अब आपका है!”। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने भी पायल को बधाई दी और लिखा, “बधाई हो @payalkapadiafilm! यह बहुत बढ़िया है। बहुत-बहुत शुभकामनाएं, मैं आपके लिए प्रार्थना करता हूं।”
पायल कपाड़िया की प्रतिक्रिया:
पायल कपाड़िया ने India Today से बात करते हुए अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं इस नामांकन से बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं और HFPA (हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन) का आभार व्यक्त करती हूं। यह फिल्म उन सभी का जश्न है जिन्होंने इसके निर्माण में इतनी मेहनत की है। और खासकर भारत में हमारे दर्शकों से अपील करती हूं, ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ अभी भी सिनेमाघरों में है, कृपया इसे देखें और हमारा समर्थन करें।”
फिल्म की सफलता:
ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट को दुनियाभर में सराहा गया है। यह फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी। भारत में यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसे काफी प्रशंसा मिली।
इस नामांकन के बाद पायल कपाड़िया का नाम भारतीय सिनेमा के प्रमुख निर्देशकों में शुमार हो गया है, और उनकी फिल्म को दुनियाभर के दर्शक अब और अधिक सराह रहे हैं।
Comments are closed.