अमेरिका से डिपोर्ट हुई लवप्रीत, 10 साल के मासूम के साथ दर्दनाक सफर
अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत लौटी लवप्रीत ने सुनाई अपनी आपबीती, अवैध इमिग्रेशन का शिकार बनीं।…..
अमेरिका में बसने का सपना देखने वाली लवप्रीत कौर को उसके 10 साल के मासूम बेटे के साथ डिपोर्ट कर दिया गया। वापस भारत लौटते ही उसकी आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। डर, अपमान और संघर्ष से भरे इस सफर को याद करते हुए उसने अपनी आपबीती सुनाई।
लवप्रीत ने बताया कि वह एक एजेंट के जरिए अमेरिका गई थी, जिसने उसे वीजा और डॉक्यूमेंट्स सही होने का भरोसा दिलाया था। लेकिन वहां पहुंचने के बाद इमिग्रेशन अधिकारियों ने पूछताछ की, और जब दस्तावेजों की गड़बड़ी पकड़ी गई, तो उसे डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया। इस दौरान उसके बेटे को भी अलग रखा गया, जिससे वह बुरी तरह घबरा गई।
तीन हफ्तों तक डिटेंशन सेंटर में रहने के बाद उसे भारत वापस भेज दिया गया। उसने बताया कि वहां रहना किसी कैद से कम नहीं था। “मुझे हर वक्त अपने बेटे की चिंता थी। हमें न ठीक से खाना मिलता था और न ही बाहर जाने की इजाजत। मैं हर दिन रोती थी और सोचती थी कि मैंने यह फैसला क्यों लिया।”
लवप्रीत अकेली नहीं है, कई और लोग इसी तरह अवैध इमिग्रेशन के जाल में फंसकर डिपोर्ट हो रहे हैं। अमेरिका और अन्य देशों ने अब फर्जी दस्तावेजों और अवैध तरीकों से आने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों से बचने के लिए सही वीजा प्रक्रिया अपनाना और अधिकृत इमिग्रेशन एजेंटों से ही संपर्क करना चाहिए। लवप्रीत अब चाहती है कि कोई और इस दर्द से न गुजरे और लोग विदेश जाने से पहले सभी दस्तावेजों की गहन जांच करें।