News around you

अमेरिका से डिपोर्ट हुआ जसकरण, बोला- “जिंदा लौट आया, यही बड़ी बात”

अमेरिका जाने का सपना टूटा, डिपोर्ट होकर लौटे जसकरण ने सुनाई खौफनाक दास्तान……

पंजाब : के जसकरण सिंह का सपना था अमेरिका जाकर बेहतर जिंदगी बनाना, लेकिन उसकी यह उम्मीद डिपोर्ट होकर लौटने के साथ ही टूट गई। जसकरण ने बताया कि वह जिंदा लौट आया, यही उसके लिए सबसे बड़ी बात है। अमेरिका पहुंचने की कोशिश में उसे जिन हालातों का सामना करना पड़ा, वह किसी बुरे सपने से कम नहीं थे।

जसकरण ने खुलासा किया कि उसने एक एजेंट को लाखों रुपये दिए थे, जिसने उसे गैरकानूनी तरीके से अमेरिका पहुंचाने का भरोसा दिया था। यात्रा के दौरान उसे कई देशों से गुजरना पड़ा, जहां उसे अमानवीय परिस्थितियों में रहना पड़ा। खाने-पीने की दिक्कत, ठंड में बिना किसी सुरक्षा के दिन गुजारना और लगातार डर के साए में सफर करना उसकी जिंदगी के सबसे मुश्किल दिन थे।

अमेरिका पहुंचने के बाद भी जसकरण का संघर्ष खत्म नहीं हुआ। उसे आव्रजन अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया और डिटेंशन सेंटर में डाल दिया। वहां के हालात बेहद खराब थे, जहां हजारों लोग महीनों तक रिहाई का इंतजार कर रहे थे। जसकरण को कई दिनों तक ठीक से खाना तक नहीं मिला और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

आखिरकार, उसे अन्य भारतीयों के साथ डिपोर्ट कर दिया गया। भारत लौटने के बाद जसकरण ने कहा, “मैंने सोचा था कि अमेरिका जाकर एक नई जिंदगी शुरू करूंगा, लेकिन यह मेरी सबसे बड़ी भूल थी। अगर मैं इस यात्रा में मर जाता तो मेरा परिवार मुझे कभी नहीं देख पाता। अब मैं यही चाहता हूं कि कोई और इस तरह की गलती न करे।”

पंजाब में ऐसे कई युवा हैं जो बेहतर भविष्य की तलाश में विदेश जाने के लिए एजेंटों के चंगुल में फंस जाते हैं। राज्य सरकार और पुलिस लगातार ऐसे एजेंटों पर कार्रवाई कर रही है, जो लोगों को अवैध तरीके से विदेश भेजने का धंधा चला रहे हैं।

इस घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे वैध प्रक्रिया से ही विदेश जाने की कोशिश करें और किसी भी फर्जी एजेंट के झांसे में न आएं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.