अमेरिका से डिपोर्ट सिख की पीड़ा, पगड़ी फेंकने का लगाया आरोप
बोले- अमेरिकी सैनिकों ने पगड़ी कूड़ेदान में फेंकी, टॉयलेट जाने से बचने के लिए सिर्फ पानी पिया…..
अमृतसर : अमेरिका से डिपोर्ट किए गए एक सिख युवक का बयान सामने आया है, जिसमें उसने अमेरिकी सैनिकों पर पगड़ी के अपमान का गंभीर आरोप लगाया है। युवक ने बताया कि डिपोर्टेशन प्रक्रिया के दौरान उसकी पगड़ी जबरन उतारकर कूड़ेदान में फेंक दी गई, जिससे उसे नंगे सिर रहना पड़ा।
इस अमानवीय व्यवहार से आहत सिख युवक ने कहा कि उसने यात्रा के दौरान कुछ भी नहीं खाया और सिर्फ पानी पीकर रहा ताकि उसे टॉयलेट तक न जाना पड़े। उसका दावा है कि अमेरिका में डिटेंशन सेंटर में उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
यह घटना सामने आने के बाद सिख समुदाय में आक्रोश है और कई संगठनों ने अमेरिकी प्रशासन से जवाब मांगने की मांग की है। भारत में भी इस मुद्दे को लेकर नाराजगी जताई जा रही है और सरकार से इस पर सख्त कार्रवाई की अपील की जा रही है।
अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और कई मामलों में उनके साथ अमानवीय व्यवहार की शिकायतें सामने आई हैं। इस घटना ने एक बार फिर अप्रवासियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Comments are closed.