अंबाला में स्वास्थ्य सेवाएं संकट में..
तीन एंबुलेंस हटेंगी बेड़े से, पुरानी गाड़ियां भी खड़ी-खड़ी हो रहीं बेकार..
अंबाला : के नागरिकों के लिए एक चिंता की खबर सामने आई है। जिले के स्वास्थ्य विभाग के बेड़े से तीन एंबुलेंस जल्द ही हटा दी जाएंगी, जबकि कई पुरानी एंबुलेंसें पहले से ही खराब हालत में खड़ी हैं। इनकी मरम्मत तक नहीं करवाई जा रही है, जिससे इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवाएं गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती हैं।
जानकारी के अनुसार, जिन एंबुलेंस को हटाया जा रहा है, वे 8 से 10 साल पुरानी हैं और अब उनके संचालन में लगातार दिक्कतें आ रही थीं। विभाग का कहना है कि ये गाड़ियां अब “अनफिट” हो चुकी हैं और इनकी मरम्मत पर खर्च करना उचित नहीं है। लेकिन समस्या ये है कि उनके स्थान पर नई एंबुलेंस का कोई ठोस इंतजाम नहीं किया गया है।
अस्पतालों में पहले से ही एंबुलेंस की कमी महसूस की जा रही थी, और अब यह कमी और भी बढ़ जाएगी। कई बार देखा गया है कि इमरजेंसी केस आने पर मरीजों को घंटों तक एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ता है। ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति और भी ज्यादा खराब है, जहां एक ही एंबुलेंस कई गांवों की सेवा में लगी होती है।
पुरानी एंबुलेंसों की रिपेयर भी लंबे समय से रुकी पड़ी है। बजट की कमी, स्पेयर पार्ट्स न मिलने और लापरवाही के कारण ये वाहन अस्पतालों के परिसर में जंग खा रहे हैं। कुछ एंबुलेंसें तो ऐसी भी हैं जो सालों से खड़ी हैं और कबाड़ में तब्दील हो चुकी हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मानते हैं कि स्थिति गंभीर है लेकिन उनका तर्क है कि बजट का संकट सबसे बड़ी वजह है। उन्होंने सरकार से अतिरिक्त फंड की मांग की है ताकि मरम्मत और नई एंबुलेंस की खरीद संभव हो सके।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की है कि स्वास्थ्य सेवाओं से समझौता न किया जाए और जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए।
Discover more from News On Radar India
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.