अंबाला में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रदर्शन,
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने अंबाला-हिसार हाइवे किया जाम,
अतिक्रमण हटाने को लेकर हुआ हाइवे जाम:
अंबाला सिटी के सेक्टर-7 स्थित पंचायत भवन के पास हज़रत बाबा पीर बहेड़े शाह से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने अंबाला-हिसार हाइवे को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। हाइवे पर जाम होने से कई घंटों तक वाहनों की लंबी कतारें लगीं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रशासन की हस्तक्षेप से जाम खुला:
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसडीएम दर्शन कुमार, डीएसपी विजय कुमार और पीडब्ल्यूडी एक्सईएन रितेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे। प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और 19 नवंबर तक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम खोल दिया और रास्ते को यातायात के लिए खोल दिया।
जाम के दौरान यातायात व्यवस्था पर असर:
सड़क के बंद होने से लोगों को पैदल यात्रा करनी पड़ी और कालका चौक से अग्रसेन चौक की तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस बल मौके पर तैनात रहा और यातायात को सुचारू रूप से चलवाने के लिए मोर्चा संभाला। लगभग 30 से 40 मिनट तक सड़क बंद रही, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को काफी असुविधा हुई।
Discover more from News On Radar India
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.